Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अम्बेडकर नगर:टाण्डा विधायक के प्रयास से गांव हुआ रोशन








संजय शर्मा
अम्बेडकर नगर। टाण्डा विधान सभा के मांझा उल्टाहवा,मांझा कला,गांव में जहां आज़ादी के बाद अभी तक बिजली नही पहुच सकी थी वहां टाण्डा भाजपा विधायक संजू देवी के प्रयास और भाजपा सरकार की सोच के अनुसार हर घर में हो उजाला इसक्रम में गांव में रोशन हुआ। उत्तर प्रदेश के तहत कार्यक्रम कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया।और 250 लोगो को सोलर पैनल देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया।





जिससे ग्राम वासियों ने मोदी सरकार के द्वारा दिये ज रहे मुलभूति सुविधाओं की बखान किया और कहा कि एक बार फिर से मोदी सरकार आने से रुके विकास के कार्य पूरे होंगे गांव वालों ने कहा कि सरकार की योजनाएं होती है। हमारे क्षेत्र में हमारा विधायक कौन है। उसे हम सब संजू देवी और भाजपा की सरकार आने के बाद पता चला।इस कार्यक्रम में विधायक संजू देवी ने लोगो के घरों का बिजली स्विच आन कर रोशन हुआ गरीबो का घर का आगाज़ किये पश्चात सम्बोधित करते हुए संजू देवी ने कहा कि आज आपके द्वार सरकार व सरकार के कर्मचारी आकर आपको सम्मान देने का काम कर रहें है। जिससे आप सरकार से योजनाओं का लाभ मिलना सुलभ हो पा रहा है।




मोदी और योगी की सोच है।कि गांव,गरीब किसान का उत्थान हो और यह तब सम्भव है। जब आप सीधे अपने जन प्रतिनिधि से जुड़ेंगे।विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने कहा कि आज जिस प्रकार सरकारी योजनाओं से लोग लाभान्वित हो रहे है। उससे ये विश्वाश लोगो मे बढ़ा है।कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी एक है।यही एक पार्टी है।जो कहती है वो करती है।




    इस कार्यकम में बिजली विभाग के आला अफसर मौजूद रहकर सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया
 इस कार्यक्रम में भाजपा बूथ अध्यक्ष कालिका प्रसाद,दुर्गा प्रसाद, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष सुरजीत मद्देशिया,दसरथ,युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विजय पाल,सन्दीप मांझी,दीपक उपाध्याय सहित सैकड़ो माताएं बहने ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे