Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

चोरी की बाइक तमंचा व कारतूस बरामद,एक गिरफ्तार







अमरजीत सिंह 
अयोध्या ब्यूरो।तहसील के  मवई थाने की पुलिस को लूट के एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है।मवई थाना क्षेत्र की चौकी सैदपुर अंतर्गत महिला से चलती बाइक से पर्स छीनने के मामले में संलिप्त एक बदमाश को  पुलिस ने तीन दिन के भीतर गिरफ्तार कर लूट का खुलासा कर दिया है।





मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सैदपुर राजकिशोर अवस्थी ने रविवार की रात सिपहिया कोटवा गांव स्थित झरना नाले के निकट से लूट के आरोपी जयसिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम गढ़ा थाना इनायत नगर जनपद अयोध्या  को एक पल्सर मोटर सायकिल, बैग ,16 सौ रुपया नगद तथा एक मोबाइल एवं तमंचा व तीन जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।




बता दें कि गत शुक्रवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी दमन सिंह अपनी सरहज व साली के साथ मोटर साइकिल से सिद्धपीठ माँ कामाख्या भवानी मन्दिर सुनबा दर्शन के लिए आये थे और दर्शन करने के उपरांत जब वह वापस घर लौट रहे थे तभी सुनबा गांव के निकट चलती बाइक से दो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठी महिला से पर्स छीनने का प्रयास किया था।पीड़ित दमन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध संख्या 83/19 धारा 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।



मवई थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयसिंह पुत्र कुंवर बहादुर सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे