Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सर्पदंश से युवक की मौत गांव में छाया मातम










अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बिराहिमपुर फुलवरिया में आज सुबह एक युवक को उस समय जहरीले सांप ने डस लिया जब वह अपने खेत की फसल देखने के लिए पास के गांव रतनपुर गया हुआ था । खेत में ही अचानक उसे सांप ने डस लिया इसके बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों की सूचना दी और आनन-फानन में इलाज के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । युवक के मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ।

                       





जानकारी के अनुसार मृतक प्रतीक सिंह उर्फ बब्बू सिंह ग्राम सभा बिराहिमपुर  फुलवरिया का रहने वाला है और अपने गांव में ही इफको खाद की दुकान चलाने का काम करता था । संभ्रांत परिवार में जन्म होने के कारण गांव तथा आसपास के लोगों से अच्छा संपर्क व व्यवहार भी था । सोमवार की सुबह पास के गांव रतनपुर में अपना खेत देखने के लिए गया था । खेत में फसलों को देखने के लिए मेढ़ पर जा रहा था तभी जहरीले सांप ने डस लिया । सांप काटने की सूचना आसपास के लोगों को मिली जिसकी सूचना परिजनों को भी दी गई और आनन-फानन में प्रतीक सिंह को जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए ले जाया गया ।





इलाज के दौरान ही प्रतीक की मौत हो गई । डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद भी परिजनों को विश्वास नहीं हुआ और श्रीनगर जुआथान में रह रहे बंगाली के यहां झाड़-फूंक के लिए ले गए परंतु बंगालियों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन लाश को लेकर घर आ गए । घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है तथा परिजनों पर मानो पहाड़ टूट पड़ा है । गांव तथा के आसपास के लोग बड़ी संख्या में मृतक के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे