मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में गरजे सपा प्रत्याशी
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। वजीरगंज व नवाबगंज से मेरा तीस वर्ष का नाता है। हर सुख-दुख, आंधी-आफत में हम साथ रहे हैं। पिछली सरकार में पक्ष-विपक्ष सभी का मैंने काम किया है। वहीं सांसद कीर्तिवर्धन सिंह कहीं नहीं गये। वे गरीबों का फोन तक नहीं उठाते हैं, जबकि मैं आधी रात को भी सबका फोन उठाता हूं। सांसद ऐसा चुनें, जिसका कुर्ता पकड़ कर काम करा सकें। ये बातें सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने मंगलवार को मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के सहिबापुर में आयोजित संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही |
पंडित सिंह ने कहा कि आज मैं नवाबगंज, वजीरगंज व मनकापुर के दर्जनों गांवों में घूमा हूं। हर जगह मुझे भारी जन समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद सभी दल से चुनाव लड़ चुके हैं और लहर के भरोसे जीतते रहे हैं। पंडित सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रखे हैं।
वीडियो
करोड़ों रूपये की सांसद निधि टेंडर प्रतिशत न तय होने से वापस हो गई। उन्होंने तमाम जातियों का नाम लेते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया। सम्मेलन में वक्ताओं ने गन्ना मूल्य व छुट्टा जानवरों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
वीडियो
कार्यकर्ताओं को पूर्व राज्य मंत्री राम बहादुर सिंह, एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व विधायक रमेश गौतम, मनकापुर के पूर्व विधायक राम विशुन आजाद, अनवर महमूद, महफूज खांं, तिलकराम भारती,
हरिश्चंद्र गौतम, मस्तराम यादव, विक्की भाई, बब्बू सिंह विशेन सहित तमाम वक्ताओं ने सम्बोधित किया।संचालन राजेश दीक्षित व समापन चन्द्र किशोर पाठक ने किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ