Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वाह रे पुलिस जिस पर था आरोप उसी को धमकाकर किया सुपुर्द






सुपुर्द में लेने वाले लोगों को चकमा देकर नहर में कूद गया व्यक्ति।
लोगों ने नहर में कूदकर उसकी जान बचाई और पुनः पुलिस को सौंपा।
अपहरण का बहुचर्चित ये मामला मवई थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव का है।
अमरजीत सिंह 
अयोध्या:-मवई थाना क्षेत्र के रानेपुर गांव में अपहरण के एक बहुचर्चित मामले में पुलिस ने लापता युवक को आरोपियों की ही सुपुर्दगी में दे दिया।और धमकी दी कि इसे लेकर इसके बच्चो का पता लगाओ।जिसके बाद युवक सोमवार को शारदा सहायक नहर में कूद गया जिसकी किसी तरह लोगो ने पानी मे तैरकर जान बचाई।और अनुनय विनय कर पुनः पुलिस को सौंप दिया।दरअसल एक विवाहिता ने पति को गायब करने का आरोप गांव के दो लोगो पर लगाते हुए एक पखवारे पूर्व मवई थाना में प्रार्थना पत्र दिया था।





पूरा मामला मवई थाना क्षेत्र रानेपुर गांव का है जहां की निवासी संगीता पत्नी दिलीप कुमार ने 15 दिन पूर्व मवई थाना में एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के ही निवासी दीपू कुमार और ननकी यादव ने उसके पति व बच्चों को कही गायब कर दिया है।साथ ही उसने किसी अनहोनी घटना की भी आसंका जताई थी।जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी और तत्काल आरोपियों को तलबकर युवक को खोज कर लाने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया।दोनो आरोपी युवक की तलाश कर ही रहे थे।कि दो दिन पहले शनिवार को भेलसर पुलिस ने युवक को पकड़कर मवई पुलिस को सौंप दिया।जिसके बाद रविवार को पुलिस ने दुबारा आरोपियों को बुलाया और युवक को लिखा पढ़ी में जबरन उनके ही सुपुर्द कर दिया।




आरोपी दीपू ने बताया कि हम लोग बार बार कहते रहे कि साहब युवक को उनके परिजनों के सुपर्द कीजिए हम लोग क्या करेंगे जिस पर पुलिस ने कहा कि बहुत बड़े होशियार न बनो और फिर जबरन सुपुर्दगी नामा लिखा लिया और युवक को साथ मे ले गए और उसके घर पर छोड़ दिया।उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह युवक के कहने पर हम लोग बोलेरो से युवक को साथ लेकर रुदौली के कोतवाली के फगोलिया गांव उसके पुत्रो को लाने जा रहे थे कि युवक बोलेरो का गेट खोलकर रौजागाँव ओवरब्रिज के पास से गुजरी शारदा सहायक नहर में अचानक कूद गया।जिसे किसी तरह तैर कर बचाया गया।जिसके बाद दुबारा मवई थाना में सुपुर्द किया गया।




युवक दिलीप कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी ने रंजिशन गांव के लोगो पर आरोप लगाया है जबकि उनकी पत्नी से अनबन चल रही हैं।उसने बताया कि उसे किसी ने गायब नही किया था और वो अपने बच्चों को लेकर फगोलिया गांव चला गया था।जहाँ से तीन दिन पहले पुलिस ने पकड़ लिया है।नहर में कूदने के कारण पर बताया कि दिमाक काम नही करता है इसलिए ऐसी गलती हो गई।उसने मवई थाना में मंगलवार को तीनों बच्चो को लेकर आने की बात कही।





इस बाबत मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति को बरामद किया गया।लेकिन महिला अपने पति को साथ ले जाने से इंकार कर दिया।जिससे पुलिस को मजबूरन गांव वालों के सुपुर्द करना पड़ा।पूँछताक्ष में उसने बताया बच्चे उसके पास वो दो दिन बाद पत्नी के सुपुर्द कर देगा।साथ ही उसने ये भी बताया उसका किसी ने अपहरण नही किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे