अमरजीत सिंह
अयोध्या।कोतवाली रुदौली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के ग्राम बनगावां के पास लगे खड़ंजा पर डीज़ल लेने जा रहे बाइक सवार की बाइक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह अपने हमराहियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी रुदौली पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया की मंगलवार को लगभग चार बजे ग्राम भेलसर निवासी विवेक कुमार पुत्र राम सूचित साहू 15 वर्ष बाइक से डीज़ल लेने जा रहा था वह जैसे ही ग्राम बनगावां मोड़ के पास लगे खड़ंजा पर पहुंचा तभी उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसे पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली पहुचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि म्रतक युवक के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ