दिल्ली :- (अनीता गुलेरिया) गुरुग्राम के सेक्टर 18. में ऑफिस से निकाली गई युवती गुस्से में आकर ऑफिस की बहु-मंजिला इमारत की छत पर अपनी जान देने चढ गई ,
वीडियो
नीचे रोड पर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया ।
वीडियो
लोग उसे समझाने की कोशिश कर रहे था,लेकिन महिला बिलकुल भी नहीं मान रही थी, उसी बिल्डिंग के सामने होम-क्रेडिट ऑफिस में काम करने वाले दो युवक निर्मल सिंह भिंडर और संजय जैन जिस छत पर महिला खड़ी थी,वहां स्थानीय पुलिस के साथ पहुंच गए, कई घंटों तक समझाने की कोशिश जारी रही ,लेकिन वह युवती-खुदकुशी करने पर अटल रही,आखिर संजय जैन ने हिम्मत करके थोड़ा आगे जाकर महिला द्वारा खुदकुशी की वजह जानने के बाद, अपनी सूझबूझ भरी बातों द्वारा उसे विश्वास में लेते हुए नौकरी दिलाने का पूरा भरोसा जताया । तब जाकर उस औरत का गुस्सा शांत हुआ,और वह नीचे उतर गई पुलिस व अन्य लोगों के साथ महिला को उसके आफिस ले जाया गया । इस तरह संजय जैन और निर्मल की सूझबूझ से एक अनमोल जिंदगी को बचाया जा सका । एक महिला की जिंदगी को *संरक्षण* प्रदान करने वाले समाज के सच्चे-सिपाहियों को देश का सलाम है । जिन्होंने तमाशा ना देखते हुए अपना फर्ज निभाने के लिए हिम्मत भरा जज्बा दिखाते हुए एक रियल हीरो का रोल निभाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ