Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तलाब के पानी में डूबने से एक ही घर के तीन बच्चों की हुई मौत



दिल्ली :- (अनीता गुलेरिया) रावता-गांव के निवासी अमन के तीनों बच्चों की तलाब में एक साथ डूबने से हुई मौत । पुलिस को मिली सूचना उपरान्त मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मुशक्कत के बाद दोनो बच्चों के शवो को पानी से बाहर निकाला । अमन के तीनों बच्चे स्कूल से आए थे और और थोड़ी देर बाद वह भैंसों को लेकर तलाब मे नहलाने के लिए चले गए । तालाब के बाहर वह अन्य बच्चों के साथ खेलने में लग गए, तभी उनकी भैसे पानी के ज्यादा अंदर तक चली गई तभी पियुष उम्र (13) साल,रुद्राक्ष उम्र (11) साल पशुओं को बाहर निकालने के लिए तलाब में उतर गए । पानी की गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों भाई डूबने लगे, बड़ा भाई शुभम उम्र (16) साल उन्हें बचाने के लिए तालाब में कूद गया ।ज्यादा पानी होने से वह भी डूबने लगा, डूबते हुए बच्चों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया, इसी बीच एक बच्चा पानी के ऊपर आ गया, आनन-फानन में जब गांव वालों ने उसे बाहर निकाला ,तो वह दम तोड़ चुका था । घर पर तीन शवों को एक साथ देख कर माता-पिता का रो-रो बुरा हाल है, बच्चों की मां रोते-रोते बेहोश हो रही है । अमन अपने तीनों बच्चों की मौत के गम में अपनी सुध बुध खो चुका है । तीनों बच्चों को एक साथ खोने के बाद उसका पूरा घर परिवार उजड़ चुका है । इस दुर्घटना के बाद परिवार सहित  रावता-गांव में हर जगह मातम पसरा है । रावता-गांव में बच्चों की मौत का जिक्र करते समय,हर ग्रामवासी को यह तालाब अब एक खूनी-तालाब लग रहा है ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे