अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर चीनी मिल के शिव मंदिर कॉलोनी के एक क्वार्टर में अज्ञात कारणों से लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया । आसपास के लोगों ने अथक प्रयास करके आग पर तो काबू पा लिया परंतु सामानों को जलने से नहीं बचा सके ।
जानकारी के अनुसार आग गुरुवार की देर रात उस समय लगी जब घर के अंदर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था । गृह स्वामी समीर कुमार सिंह ने बताया कि वह बलरामपुर चीनी मिल के इकाई केमिकल डिवीजन में कार्यरत हैं उनकी पत्नी बच्चों के साथ इस समय अपने मायके गई हुई हैं । घर के बाहर ताला लगाकर रात 12 बजे केमिकल डिवीजन में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करने चले गए थे ।
शुक्रवार की भोर में पड़ोस के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा है जिसके बाद वह भागकर अपने क्वार्टर पर पहुंचे और जब तक अगल-बगल के लोग ताला तोड़कर आग बुझाने में लगे हुए थे । अथक प्रयास के बाद आग तो बुझ गई परंतु घर के अंदर रखा टीवी, कूलर, बेड, सोफा व रजाई गद्दा सहित घर के अन्य तमाम सामान पूरी तरह से जलकर राख हो चुके थे ।
आगजनी की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल प्रेम चंद शर्मा को भी दी गई है समाचार लिखे जाने तक लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे थे । घटना के बाद सूचना मिलते ही बलरामपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल, केमिकल डिवीजन के अपर महाप्रबंधक महेंद्र अग्रवाल, मुख्य सुरक्षा अधिकारी आरसी सिंह बघेल सहित तमाम अधिकारियों कर्मचारियों ने जाकर देखा और सभी ने अपनी ओर से सांत्वना व्यक्ति की । पीड़ित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ