गोण्डा:तेज रफ़्तार अनियत्रित कार सड़क किनारे खड़ी ट्राली में टकरा गयी जिससे कार सवार सरजू खंड द्वितीय में तैनात चार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए |
बताया जाता है कि गुरुवार देर रात्रि में गोण्डा से चार लोग एक मारुती पर सवार हो कर तिलक समारोह में जाते समय ज्ञानीपुर रामप्रसाद-मछलीबाजार मार्ग पर स्थित मिश्रौलिया गोसाई के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्राली से टकरा गए |
जिससे कार सवार सरजू खंड द्वितीय में डाकमैन के पद पर तैनात विनोद राजहस उम्र (35वर्ष) निवासी बाराबंकी, राम कृष्ण उम्र (32वर्ष) अमीन के पद पर तैनात निवासी सिद्वार्थनगर, विजय सिह उम्र 30वर्ष लिपिक व अमित प्रजापति उम्र(35वर्ष) कैश लिपिक निवासी गोण्डा गंभीर रूप से घायल हो गए | स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को मनकापुर सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिलामुख्यालय रिफर कर दिया |
बताते चले कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव निवासी उदय भान शुक्ल सरजू नहर खंड तृतीय में सहायक प्रधान के पद पर मुख्यालय पर तैनात है और श्री शुक्ला के पुत्र अशीष शुक्ला का तिलक समरोह में शामिल होने के लिए चारो कर्मी जा रहे थे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ