दहशत में परिजन, तहरीर के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
मोहम्मद इरफान
करनैलगंज, गोण्डा। छोटा भाई ही अपने बड़े भाई का दुश्मन बन गया है जिससे पीड़ित उसका परिवार दूसरे के यहां शरण लिए दिन गुजार रहा है। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
मामला कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम बसेहिया गोड़ीयन पुरवा का है। यहां के निवासी गया प्रसाद निषाद का परिवार उसके छोटे भाई के डर से दूसरे गांव में छुपकर दिन गुजार रहा है। पीड़ित गया प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की शाम उसका छोटा भाई शराब के नशे में घर आया और उसे बिना किसी कारण के मारने लगा। उसकी पत्नी उसे बचाने आई तो उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। उसके बाद वह चाकू लेकर उसे जान से मारने के लिये दौड़ा लिया जिससे वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।
उसे न पाकर वापस आने के बाद वह उसकी पत्नी व बच्चे को मार देने के लिए तलाश करने लगा। उसकी पत्नी ने पड़ोसी के घर में किसी तरह रात बितायी। सब लोग सोच रहे थे कि सुबह नशा उतरने पर सब ठीक हो जायेगा मगर ऐसा नहीं हुआ। सुबह होते ही वह चाकू लहराते हुए उसे व उसकी पत्नी सहित बच्चे की तलाश करने लगा। उसकी नजर बचाकर वह अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर दूसरे गांव में चला गया और वहीं दिन गुजार रहा है।
पीड़ित ने बताया कि उसके भाई ने घर में रखा एक जोड़ी पायल, एक जोड़ी पावजेब, बिछिया, 10 चांदी का सिक्का, सोने का झाला व मटर माला, सीडी, टीवी सहित अन्य सामान के साथ करीब 10 कुंतल गेंहू टैंक से निकाल कर बेच दिया है। वहीं चारपाई, गैस चूल्हा, बक्सा व टटिया तोड़कर ध्वस्त कर दिया है। उसका आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यदि जल्द ही उसे रोका न गया तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा।
इस संबंध में प्रभारी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ