10 लोगों की हालत गंभीर, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
सचिन श्रीवास्तव/ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। जिले के गोण्डा-बहराइच नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार बस और मार्शल जीप की हुई जबरदस्त भिड़ंत में बच्चे और महिलाओं समेत करीब 30 लोग घायल हो गए। इनमें 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गोण्डा-बहराइच मार्ग पर मल्लापुर बाजार के पास आज दोपहर करीब दो बस और मार्शल जीप के आमने सामने भीषण टक्कर होने से बड़ा हादसा हो गया औ, जिसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
इस दुर्घटना में महिला, बच्चे और पुरुष समेत करीब 30 लोग हुए घायल हुए हैं। इनमें 10 लोगों की हालात नाजुक बताई जाती है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कौड़िया, इटियाथोक, खरगूपुर व कोतवाली नगर समेत कई थानों की पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तथा आनन्द फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लग गई। इस भीषण दुर्घटना से जिले में हड़कंप मच गया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ