अमरजीत सिंह
अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के लोधौरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह टैक्सी चालकों द्वारा सवारियों से मनमाना किराया वसूलने व् क्षमता से अधिक सवारियां भरने के विरोध में रुदौली-कामाख्या भवानी मार्ग जाम कर दिया।जिससे घण्टों आवागमन बाधित रहा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को टैक्सी चालकों के विरुद्ध कार्रवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
गौरतलब है। कि रुदौली-कामाख्या भवानी मार्ग पर दर्जनों डग्गामार वाहन बगैर परमिट के पुलिस के रहमोकरम पर प्रतिदिन फर्राटा भरते हैं।लोधौरा के हरिश्चंद्र ने बताया कि इन वाहन चालकों द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया तो वसूल किया जाता ही है।साथ ही वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी भर कर यातायात के नियमों का मखौल भी उड़ाया जाता है।जिससे आये दिन मार्ग दुर्घटनाएं होती रहती हैं।उन्होंने बताया कि शिकायत के बावजूद परिवहन विभाग इन पर कार्रवाही नही करता।सैदपुर के राकेश तिवारी ने बताया कि इसी मार्ग पर सिद्धपीठ कामाख्या भवानी का मन्दिर होने से आसपास के कई जिलों के श्रद्धालु प्रतिदिन इस सिद्ध पीठ पर दर्शन पूजन के लिए आते हैं।जिन्हें टैक्सी चालकों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है।कई ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाले अधिकांश वाहनों की परमिट तक नही हैं।जबकि कई वाहन चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है।फिर भी मार्ग पर डग्गामार वाहन बेख़ौफ़ फर्राटा भरते हैं।
सैदपुर के कार्यवाहक चौकी प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वह मौके पर गये थे।उन्होंने टैक्सी चालकों के खिलाफ कार्रवाही का आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया।
मवई के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया की जल्द ही डग्गामार वाहनों की चेकिंग कर कार्यवाही की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ