■ 1 से 15 तक गोरखपुर व बस्ती मण्डल में चलेगा दस्तक पखवाड़ा
■ 1 से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान, तैयारियों के निर्देश
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। संचारी रोगों से रोकथाम तथा जेई/ एईएस जागरुकता को लेकर चलाए जाने वाले संचारी रोग अभियान के साथ ही दस्तक पखवाड़े के पहले चरण की सफलता के बाद इसका दूसरा चरण आगामी 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। संचारी रोगों से होने वाली मौत में कमी लाने के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक अभियान पूरे जुलाई माह में चलाया जाएगा। लेकिन इस अभियान के साथ ही जापानी इंसेफेलाइटिस से अति प्रभावित गोरखपुर और बस्ती मण्डल में एक और अभियान चलेगा, जिसे ‘दस्तक पखवाड़ा’ नाम दिया गया है। स्वास्थ्य कर्मी और सहयोगी संस्थाएं अपने कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले घर – घर में जाकर विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरुक करेंगे।
चिकित्सा व स्वास्थ्य महानिदेशक के निर्देश पर इस अभियान के दूसरे चरण की तिथियों में परिवर्तन इसलिए किया गया ताकि स्कूलों में बच्चे आ जाएं। बच्चों के जरिए जागरुकता रैली निकाली जाएगी। वहीं आरबीएसके ( राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) की टीम स्कूलों में जाकर बच्चों को हैण्डवाश के साथ ही साथ जेई व एईएस से बचाव के लिए जागरुक करेगी। संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के साथ ही बस्ती व गोरखपुर मण्डल के कुल 7 जिले संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व गोरखपुर जो जापानी इंसेफेलाइटिस व एईएस से काफी प्रभावित हैं, वहां पर इसके साथ ही दस्तक पखवाड़ा कार्यक्रम भी चलेगा। अभियान को लेकर सीएमओ डॉ हरगोविन्द सिंह के निर्देश पर जिले में तैयारियां जोरों पर है।
कुल 13 विभाग होंगे अभियान में शामिल
संचारी रोग नियन्त्रण अभियान में चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास विभाग, पंचायती राज व ग्राम्य विकास विभाग, जल निगम, पशुपालन विभाग, महिला व बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, समाज कल्याण विभाग , कृषि व सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग, दुग्ध विकास विभाग शामिल होंगे। सभी विभागों के लिए अलग अलग कार्ययोजनाएं भेजी गई हैं, साथ ही साथ उनकी भूमिका व उत्तरदायित्व का भी निर्धारण किया गया है।
जनपद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के साथ ही दस्तक पखवाड़े का पहला चरण चलाया गया। संचारी रोग अभियान एक बहुत ही सफल अभियान रहा है। यह आगामी 1 जुलाई से प्रारम्भ होगा और पूरे माह चलेगा। ताकि लोगों के अन्दर संचारी रोग को लेकर जागरुकता पैदा हो और इसपर नकेल कसी जा सके। दस्तक पखवाड़ा 15 जुलाई तक चलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ