आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। दुधारा थाने की कमान जबसे थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा कार्यभार संभाला गया है। तब से अपराध पर काबू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर किया जा सके। इसीक्रम में दुधारा एसओ प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में आज बुधवार दिनांक 26 जून 2019 को थाना दुधारा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 159/19 धारा 304 बी/498ए भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित अभियुक्त गण सोनू पुत्र नंदलाल (मृतका का पति) शोभा देवी पत्नी नंदलाल (मृतका की सास) निवासीगण बढ़या बाबा थाना दुधारा जनपद संत कबीर नगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
ज्ञात हो की दिनांक 10 जून 2019 को मृतका सावित्री पत्नी सोनू अपने ससुराल मे जल गई तथा दिनांक 21 जून 2019 को इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। मृतका के पिता सोमई जो कि जनपद बस्ती के मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके द्वारा दिनांक 23 जून 2019 को थाना दुधारा पर प्रार्थना पत्र दिया गया व मृतका के ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं जलाकर मारने का आरोप लगाया गया। जिसके आधार पर थाना दुधारा पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद द्वारा किया जा रहा है। अभी हाल ही क्षेत्र में आये एसओ द्वारा हर तरह के अपराध के प्रति चाहे वह अतिक्रमण हो, शान्तिभंग हो सबमे बेहतर ढंग से कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ