आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। धनघटा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा नें बुधवार को एक प्रेमी जोड़े को उनके परिजनों की मौजूदगी में शादी करवाकर एक बन्धन में बांधा। इस कार्य से लोगों में काफी हर्ष का माहौल दिखा और इस कार्य से एसओ धनघटा ने लोगों का दिल जीत लिया। शादी के बाद दोनो पक्षों के परिजनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। नवविवाहित जोड़े सचिन प्रजापति पुत्र ऋषिमुनि एवं विनिता पुत्री नन्दलाल निवासी ग्राम भण्डा की प्रेम कहानी का सिलसिला कुछ वर्षों पूर्व ही शुरू हुआ था। लेकिन प्रेमी जोड़े के बीच परिजनों की असहमति की दीवार बनकर खड़ी हो गयी। जीवन में एक साथ जीने मरने की कसम खाने वाले प्रेमी जोड़े ने शादी करने की जिद बना डाली। इस प्रेम कहानी का सिलसिला थाने तक पहुँच गया जिससे दोनो के परिजन थाने पहुँच गये। इस बीच थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ने मामले को व्यावहारिक ढंग से निपटाने का प्रयास किया और दोनों को शादी के बंधन में बांधने के लिए दोनो पक्षों से वार्ता कर परिजनो कि सहमति से शिव मन्दिर धनघटा में दोनो की शादी करवाकर एसओ ने खुद अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इस शादी के मौके पर धनघटा क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग व धनघटा पुलिस टीम मौजूद रही। नवविवाहित जोड़े को उनके सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ