■ बीते दिन मंगलवार को अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के साथ किया असभ्य व्यवहार
आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। बीते दिन मंगलवार को मेंहदावल ब्लॉक के नंदौर बाज़ार में सीओ मेंहदावल गयादत्त मिश्र द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान वहां के व्यापारियों को लाठी से पीटने और गाली देने, दुर्व्यवहार व ठेलों के शीशे आदि लाठी से फोड़ने के विरोध में आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले नंदौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोविंद बरनवाल व महामंत्री सुरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आज वहां के व्यापारी आंदोलित हो गए और पूरा बाजार बंद करके लगभग 200 से ऊपर व्यापारी धरने पर बैठ गए।
इस धरना प्रदर्शन में चाय व पान आदि की भी दुकानें भी बंद रही।
इस बंद की सूचना मिलते ही अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन, जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि, जिला महामंत्री विनीत चड्ढा, वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष परवेज अहमद तुरंत नंदौर पहुंचे और वहां की स्थिति से अवगत हुए और स्थिति को सम्हाला।
धरनास्थल पर जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि ने कहा सीओ मेंहदावल का यह असभ्य व्यव्हार अत्यन्त बर्बरतापूर्ण व निंदनीय है। उन्हें चौराहे पर बेतरतीब खड़ी टैक्सियों का अतिक्रमण नहीं दिखाई देता है तथा नंदौर में नाला ना होने से समस्त कचरा भी रोड पर रहता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी शांतिप्रिय है। उसके लिए व्यापारियों के साथ बैठक करके भी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। मगर इस तरह का दुर्व्यहार बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं है।
इसीक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन ने व्यापारियों से अपील किया कि वो भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लें, अतिक्रमण से बचें और सहयोग भी करें मगर किसी भी प्रकार का उत्पीड़न स्वीकार नहीं है। उन्होंने मांग किया कि स्वच्छता अभियान में जिला पंचायत व ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही की जाए। इस सबके लिए अकेले व्यापारी ही जिम्मेदार नहीं है बाकी सभी सम्बंधित अधिकारी भी जिम्मेदार हैं।
इसी धरना के बाबत जब पुलिस प्रशासन को सूचना मिली तो धरना स्थल पर सीओ आए और उन्होंने कल की घटना पर खेद जताया और पुनरावृत्ति ना होने का भरोसा दिया।
इस धरना के मौके पर एसओ सुधीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।
इस माफीनामे के बाद व्यापारियों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस धरना प्रदर्शन में नंदौर बाजार के व्यापारी दिनेश कुमार, नरेंद्र बरनवाल, सचिन जैसवाल, अशोक कुमार, बैजनाथ, रामचंद्र, अताउल्लाह खान, नबी जान, धर्मेंद्र पासवान, रामनरेश बरनवाल आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ