दुर्गा सिंह पटेल
मसकनवांं गोण्डा।सीएचसी स्वामीनारायण छपिया केन्द्र पर गर्भवती महिलाओ के सेवा के लिए तैनात 102 एम्बुलेंंस मेंं अचानक आधी रात को शार्ट सर्किट के चलते लगी आग जब तक लोग समझ पाते पूरी गाडी जलकर खाक हो गयी ।
बताते चले की सीएचसी स्वामीनारायण छपिया पर 102 नम्बर एम्बुलेंंस गाडी संंख्या यूपी -41जी बी-2052 खडी थी इस पर तैनात पायलट सूर्यभान व एमटी अशोक कुमार सीएचसी केन्द्र पर ही थे कि अचानक रात्रि साढे ग्यारह बजे गाडी धू-धू कर जलने लगी जब तक चालक व एमटी गाडी के पास पहुचते की भंंयकर आग की चपेट मे गाडी आ चुकी थी|
कुछ ही देर मेंं जलकर खाक हो गयी इतना जरूर उपर वाले का शुक्र कही कि गाडी पर कोई मरीज नही था नही तो बहुत बडी घटना घट सकती थी।चालक के अनुसार आग शार्ट सर्किट के चलते लगी है।सीएचसी छपिया प्रभारी डाक्टर आलोक सिंंह के अनुसार गाडी जिस ऐजेंंसी की है उसके काल सेन्टर को सूचित कर दिया गया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ