🔴 📢 ब्रेकिंग न्यूज़: ताज़ा खबरें, क्राइम अपडेट्स और लाइव रिपोर्ट सिर्फ क्राइम जंक्शन पर!
Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जनपद में 09 से 11 जुलाई तक चलेगा दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर


अखिलेश्वर तिवारी 
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद में दिव्यांगजनों के परीक्षण शिविर आयोजन  हेतु 09 जुलाई, 2019 को विकास खण्ड परिसर, बलरामपुर, 10 जुलाई को विकास खण्ड परिसर तुलसीपुर एवं 11 जुलाई को विकास खण्ड परिसर उतरौला में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाए ।

 इस तीन दिवसीय परीक्षण शिविर में शासकीय विभागों के अलावा अन्य माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे जनपद में भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर योजना द्वारा 250 से 300 दिव्यांगजनों को इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ दिया जा सके। 
                 
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि इस सीएमआर परीक्षण शिविर में भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के परीक्षण हेतु पात्रता के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र 80 प्रतिशत मोटर्राज्ड ट्राईसाइकिल हेतु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत अन्य उपकरणों हेतु, आय प्रमाण पत्र प्रतिमाह रु0 15,000 या उससे कम, आवसीय प्रमाण पत्र जिसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड बीपीएल कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, दो पासपोर्ट साईज फोटो की आवश्यक होंगी । 

अभ्यर्थी द्वारा सभी प्रपत्रों को पूरा करने पर ही लाभ दिया जा सकेगा । उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण हेतु प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक परीक्षण शिविर लगाया जायेगा । उन्होंने अपील किया कि लाभ लेने के लिए जनपद के लोग अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर अपना परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन करायें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे