अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे टीम बनाकर समय 11 बजे से अपराहन 2 बजे तक शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित समस्त बैकों की चेकिंग व बैक के आस-पास, चौराहों, कस्बों, माल्स, बाजार, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सर्राफा की दुकानों, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स व काम्प्लेक्स के आस-पास आकस्मिक रुप से स्थान बदल-बदल कर चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले चौराहों, कस्बों, माल्स, बाजार, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, सर्राफा की दुकानों, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, काम्प्लेक्स तथा बैंकों की चेकिंग की गई । चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों के कागजात , नम्बर प्लेट, तथा उनकी डिग्गियों को खुलवा कर विधि पूर्वक चेक किया गया । पैदल गस्त के दौरान सड़को पर अवैध रुप से दुकान लगाकर अबैध अतिक्रमण करने वालो को हटवाया गया तथा चेतावनी दी गयी कि यदि पुनः उनके द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस कार्यालय मे नियुक्त अधिकारियो कर्मचारियों की टीम बनाकर पुलिस कार्यालय से वीर विनय चौराहे तक पैदल गस्त किया गया । व्यापारियों से मिलकर उनकी सुरक्षा का अहसास कराते हुये पुनः वीर विनय चौराहे से पुलिस कार्यालय पर यह पैदल गस्त समाप्त किया गया । गश्त के दौरान ही अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बैंकों की चेकिंग की गई |
जिसमें शाखा प्रबंधक से मिलकर कुशलता जाना गया । बैंक के अंदर तथा बाहर अनावश्यक रूप से बैठे हुए लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली गई । संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी । इसके अतिरिक्त बैंक के बाहर खड़े वाहनों के कागजात तथा उनके डिग्गी आदि खुलवा कर सघन चेकिंग किया गया ।
इस अभियान के दौरान जनपद के सभी थानों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र मे कुल 60 स्थानों की चेकिंग की गयी । अभियान के तहत सोमवार को कुल 07 दोपहिया तथा 01 चार पहिया वाहन की चेकिंग की गई तथा कुल 217 संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ