Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

ग्रामीणों ने सरयू नदी पर कढ़ाई चढ़ाकर की पूजा अर्चना


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। आज विक्रमजोत विकास खण्ड के बाढ प्रभावित गांव के ग्रामीणों की पीडा न समझने वाले अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को गांव की सुरक्षा हेतु ठोकर बांध निर्माण के लिए सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु कल्यणपुर में लोकसभा प्रत्याशी रहे समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सूर्योदय के पूर्व ही मां सरयु को कडाही चढा कर पूजन अर्चन किया ।

 चन्द्रमणि पाण्डेय ने कहा कि युं भी पूर्व में हमारे माननीय सांसद विधायक कडाही चढाने का सुझाव दे चुके थे ऐसे में हम कडाही तो क्या जनहित में जीवन भी अर्पित करने को तैयार हैं उन्होने कहा कि न केवल पांच वर्षों से हम ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु ठोकर बांध निर्माण की मांग कर रहे हैं। अपितु जिम्मेदारों को जगाने हेतु बीते 12जुलाई को  जलसमाधि भी ले चुके हैं।

 पर लिखित मौखिक आश्वासन के बाद भी प्रसासन निष्कृय बना हुआ है अब भी समय है। जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें वरन 12 जुलाई जनपद के लिए काला दिवस साबित हो सकता है इस मौके पर राजबहादुर यादव, पवन यादल केशव चन्द्र पाण्डेय, गौरव पाण्डेय, लालचन्द, अमरजीत यादव, राजबहादुर शर्मा,अभिषेक शर्मा, पप्पू यादव ,विवेक पाण्डेय, पाण्डेय, नवीन पाण्डेय, गुड्डू चौधरी, पवन बर्मा, राजेश वर्मा व ग्राम प्रधान संजय यादव सहित सैकडों महिला पुरूष ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे