Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | जिला पुरूष अस्पताल का डीएम ने औचक निरीक्षण किया गया। डीएम मार्कण्डेय शाही ने ओ0पी0डी0 का निरीक्षण किया तो निरीक्षण के दौरान ओ0पी0डी0 में लगे पर्दे, बेडशीट, चद्दर आदि बहुत ही गन्दे पाये गये। 

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने नर्सेज ड्यिटी रूम, राष्ट्रीय जन औषधि केन्द्र, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, महिला पुरूष वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड, बर्न यूनिट आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भर्ती मरीजों से दवाओं की उपलब्धता व निःशुल्क आपरेशन, खाने की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त तो मरीजों द्वारा बताया गया कि दवायें बाहर से ले आना पड़ता है वहीं आपरेशन के नाम पर पैसे लेने की भी शिकायत मरीजों द्वारा की गयी एवं वहीं पर वार्डो में भर्ती मरीज स्वयं पंखे लेकर अपने लिये व्यवस्था किये थे जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सी0एम0एस0 योगेन्द्र यति को कारण बताओ नोटिश जारी करने व विभागीय कार्यवाही करने हेतु के लिये कहा। 

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र केन्द्र का भी निरीक्षण किया जहां पर दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु जो आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे वे तीन महीने से अपलोड नही किये गये है जिस पर जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर सुधीर पाण्डेय की सेवा समाप्ति की कार्यवाही करने के निर्देश दिये व इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर डिप्टी सी0एम0ओ0 सी0पी0 शर्मा को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी किये जाने वाले कक्ष का भी निरीक्षण किया तो यह शिकायत प्राप्त हुई कि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिये पैसे लिये जाते है जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर कनिष्ठ लिपिक राशिदा बेगम के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने सी0एस0डी0 स्टोर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि चीफ फार्मासिस्ट द्वारा वितरण की गयी दवाओं का स्पष्ट रूप से उल्लेख रजिस्टर में अंकित नही था जिस पर जिलाधिकारी ने चीफ फार्मासिस्ट को कारण बताओ नोटिश हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने वन स्टाफ सेन्टर का निरीक्षण किया तो वहां पर बेड की व्यवस्था उपलब्ध नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जिला महिला अस्पताल के वार्डो व किचेन शेड का भी निरीक्षण किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे