शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जल संचयन कार्यक्रम के तहत कराये गये कार्यो एवं कराये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में सोमवार को विकास भवन सभागार में रिचा मिश्रा संयुक्त सचिव रक्षा मंत्रालय भारत सरकार (नोडल अधिकारी) ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जल शक्ति अभियान की कार्ययोजना के सम्बन्ध विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल संचयन हेतु जनपद स्तर पर रैली निकाली गयी और ग्रामसभा स्तर पर भी बैठक कर लोगों को जल संचयन हेतु जानकारी प्रदान की गयी एवं जनपद में जल संचयन हेतु व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा जिसमें 43 लाख वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वृक्षारोपण हेतु जनपद में 15 जुलाई तक गड्ढे की खुदाई का कार्य कर लिया जायेगा और जिन विभागों को जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसका वह अनुपालन शत् प्रतिशत करना सुनिश्चित करेगें।
उन्होने बताया है कि मनरेगा योजना एवं 13वें वित्त से जो धनराशि प्राप्त होगी उससे भी ग्रामसभा स्तर पर जल संचयन हेतु कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जायेगें। जनपद में चेकडैम व तालाबों का निर्माण भी लघु सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा है एवं तालाबों में जल संचयन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद मे जल संचयन का कार्यक्रम 01 जुलाई से 15 सितम्बर तक चलेगा तथा यह अभियान अनवरत चलता रहेगा। परिषदीय, माध्यमिक विद्यालयों मे ंप्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन के सम्बन्ध में छात्र/छात्राओं को जागरूक किया जायेगा तथा स्कूलों में इको क्लब डे, निबन्ध प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जल संचयन हेतु जागरूक जायेगा।
बैठक में नोडल अधिकारी रिचा मिश्रा ने कहा कि जल का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है इसके बिना जीवन की कल्पना नही की जा सकती। जल का उपयोग हमारे दैनिक कार्यो के लिये ही नही बल्कि इसका सीधा सम्बन्ध हमारे स्वास्थ्य से भी है। अविवेकपूर्ण जल दोहन तथा उपयोग के कारण पानी की समस्या दिनोदिन गम्भीर होती जा रही है। उन्होने कहा कि जल संचयन हेतु जनपद में व्यापक स्तर पर कार्य होना चाहिये एवं जल संचयन हेतु तैयार की गयी कार्ययोजना को गति देने में सभी अधिकारी तेजी लाये।
ग्राम पंचायतों मे ंवाटर रिचार्ज पिट सोख्ता गड्ढे आदि खोदे जाये। इण्डिया मार्का हैण्डपम्प के वेस्टेज पानी हेतु प्लान तैयार किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद सहित सम्बन्धित विभागो अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ