Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एमसीजे फाइनल ईयर में शोभा प्रथम, वासुदेव द्वितीय व सूर्यकांत ने हाशिल किया तृतीय स्थान


अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के  जन संचार व पत्रकारिता विभाग के एमसीजे फाइनल ईयर 2019 का रिजल्ट  घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष एमसीजे फाइनल ईयर के क्लास में शोभा गुप्ता ने सर्वाधिक कुल 2000 अंक में से 1530 अंक (76.5%) पाकर प्रथम स्थान हाशिल की हैं। जबकि वासुदेव यादव 2000 अंक में से 1455 अंक(72.5%) पाकर द्वितीय स्थान पर रहे व सूर्यकांत तिवारी 2000 में से 1422 अंक(71.1%) हाशिल कर क्लास में तीसरा स्थान बनाने में सफल रहे। शोभा, वासुदेव व सूर्यकांत ने इसका श्रेय अपनी कड़ी मेहनत,गुरुजनों का उचित मार्गदर्शन- आशीर्वाद व अपने माता पिता को दिया है। साथ ही मीडिया के द्वारा आमजन को न्याय दिलवाना, देश, समाज, राष्ट्र व हर जरूरत मन्द की सेवा को अपना लक्ष्य बताया है। 
 इस विभाग के समन्वयक व विभागाध्यक्ष डॉ0 विजयेन्दू चतुर्वेदी, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 अनिल विश्वा व डॉ0 राज नारायण पांडेय आदि अध्यापकों ने सभी सफल छात्र- छात्राओं को और कड़ी मेहनत करने की बात कहा है, साथ ही सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना  की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे