Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अचानक जब खराब हुआ मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, अधिकारियों के होश उड़े


अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
बलरामपुर।। तुलसीपुर के देवीपाटन मंदिर  द्वारा संचालित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय मे कार्यक्रम को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उस समय खराब हो गया जब उनके कार्यक्रम से जाने के पूर्व पायलट द्वारा ट्रायल लेने का प्रयास किया गया। हेलीकॉप्टर स्टार्ट ना होने के कारण अधिकारियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लखनऊ से दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाने के लिए निर्देशित किया गया। गरीमत रही कि यह सभी प्रक्रिया कार्यक्रम समाप्त होने के पहले ही पूरा कर लिया गया । कार्यक्रम जब समाप्त हुआ तब तक दूसरा हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतर चुका था । 11:50 बजे सीएम योगी दूसरे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हुए, उसके थोड़ी ही देर बाद खराब हुआ हेलीकॉप्टर भी ठीक करके लखनऊ के लिए ले जाया गया । दूसरे हेलीकॉप्टर से सीएम के चले जाने के बाद जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।  हालांकि समय रहते पायलट ने हेलीकॉप्टर को ठीक करके स्टार्ट कर लिया था फिर भी एहतियात के तौर पर तथा सुरक्षा की दृष्टि से मुख्यमंत्री को दूसरे हेलीकॉप्टर से ही लखनऊ भेजा गया।  आपको बता दें कि 28 अगस्त की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर के दो दिवसीय दौरे पर देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे। रात्रि में पर्यटन विभाग के अधिकारियों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद रात्रि विश्राम मंदिर परिसर में स्थित अपने आवास पर किया था। 29 अगस्त की सुबह 10 बजे फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ उन्हें करना था जिसे नियत समय पर पहुंचकर होने उन्होंने किया भी। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण सुना और उसके बाद उन्होंने खुद भी संबोधित करते हुए वहां  उपस्थित बड़ी संख्या में बच्चों तथा लोगों से खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा व्यायाम करते रहने की अपील की । कार्यक्रम निर्धारित समय से लगभग 45 मीटर मिनट विलंब से समाप्त हुआ जिसके कारण प्रशासन को दूसरा हेलीकॉप्टर मंगाने में सहूलियत मिल गई। कार्यक्रम समाप्त होते होते दूसरा हेलीकॉप्टर आ चुका था, जिससे मुख्यमंत्री को लखनऊ रवाना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे