अमरजीत सिंह
अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील के ग्राम आदिलपुर मजरे खड़भड़ेपुर निवासी किसान जय नारायण का रिहायशी मकान बरसात में धराशायी हो गया।जिसके कारण अब उनका परिवार पूरी तरह से खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने को मजबूर हो गया है।हालांकि हल्का लेखपाल राम करन यादव ने मौका मुआयना करके नुकसानी की रिपोर्ट मिल्कीपुर तहसील प्रशासन को सौंप दिया है।
आलम यह है कि ग्राम आदिलपुर मजरे खड़भड़ेपुर निवासी जय नारायण के पास मात्र दो कमरे का कच्चा मकान था।जो बरसात में जमीदोंज हो गया।अब उनका परिवार खुले आसमान के नीचे दिनरात गुजार रहा है।सूचना पर पहुंचे गांव के लेखपाल ने घर के गिर जाने से हुई क्षति की रिपोर्ट तो मिल्कीपुर तहसील प्रशासन को सौंप दी, परन्तु अभीतक पीड़ित परिवार को राहत चेक नहीं मिल पाया है।जय नारायण का परिवार अब गांव से पलायन करने की तैयारी कर रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ