Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आईजी रेंज के फॉलोवर की सदिग्ध परिस्थियों मे मौत


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। अयोध्या आईजी रेंज के फॉलोवर रास्ते मे सदिग्ध परिस्थियों मे मौत हो गयी जिनका अचेत अवस्था गाडी से बरामद हुआ । बताया जाता है राजेश यादव उनकी फैमिली को गुप्तार घाट घुमाकर लौटते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। राजेश यादव आईजी रेंज के यहां फॉलोवर थे और ड्राइवर का भी काम करते थे रविवार की शाम लगभग आठ बजे उनके परिवार को कहीं घुमाने का आदेश होने पर वह उनके परिवार को गुप्तारघाट घुमाकर लौट रहे । कि गुप्तार घाट पर गाड़ी दुकान में घुसने के बाद अचेत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया । जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया । हार्ड अटैक या ब्रेन हैम्रेज से मौत की आशंका है। थाना पूराकलंदर के उघरपुर इटौरा के रहने वाले थे मृतक राजेश कुमार आई रेन्ज के यहा पर फ़ालोवर थे। जबकि कैंट कोतवाली अंतर्गत गुप्तार घाट के पर खंभे से टकराते हुए चाय की दुकान में घुसी जिप्सी आईजी अयोध्या के तैनात चतुर श्रेणी कर्मचारी की हुई मौत घायल हो गया। राजेश यादव पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव आयु 45 वर्ष निवासी इटोरा थाना पूरा कलंदर आज शाम पुलिस जिप्सी से गुप्तार घाट गया था कि जिप्सी खंबे से टकराती हुई जग्गू चाय वाले की दुकान में जा घुसी जिसके चलते चाय विक्रेता तो बाल-बाल बच गया परंतु राजेश यादव घायल हो गया घायल को लगभग 8 बजे पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विपिन वर्मा ने मृतक घोषित करते हुए शव को मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली नगर रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया जिला अस्पताल घायल के आने से पहले पहुंच गए थे ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे