Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को जिला अस्पताल से विधायक विश्वनाथगंज डा• आरके वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली जिला अस्पताल पुरूष कैम्पस से शुरू होकर चैक घण्टाघर, सब्जी मण्डी, श्रीराम चैराहा होते हुये पुनः जिला अस्पताल में समाप्त हुई। इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान 02 सितम्बर 2019 से 30 सितम्बर 2019 तक मनाये जाने के अवसर पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के शास्त्री सभागार में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गयी। संगोष्ठी में विधायक विश्वनाथगंज ने कहा कि संचारी रोग के नियंत्रण हेतु कार्यक्रम का लाभ जन-जन तक पहुॅचाया जाये तथा समस्त विभागों को जो उत्तरदायित्वों दिये गये है उसका अच्छे से निर्वहन करें जिससे संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ पोषण माह तथा अन्य कई कार्यक्रम संचालित किये जायेगें जिसमें पंचायती राज विभाग, नगर पालिका, आई0सी0डी0एस0, कृषि विभाग, बेसिक तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जल निगम आदि विभागों के कार्यो की कार्ययोजना जनपद स्तर पर तैयार कर सभी का सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए0के0 श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सीपी शर्मा, नोडल अधिकारी वी0बी0डी0 डाक्टर एसके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 योगेन्द्र यति, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर एएम नजीब, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी आदि रैली में शामिल हुये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे