सुनील उपाध्याय
बस्ती। मिर्जापुर में पत्रकार पर मुकदमा दर्ज कराने के मामले में बड़ा बयान सामने आया है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने सोमवार को बस्ती में पत्रकारों से कहा कि लखनऊ पहुंच कर वे अपने विभाग और मिर्जापुर के एसपी से बात करेंगे और यह भी जानकारी लेंगे कि असली मामला क्या है। विभागीय भ्रष्टाचार या कोई तथ्य उजागिर करने पर किसी पत्रकार पर उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।
मिर्जापुर में मिड-डे मील को लेकर जो घटना घटी थी। उस घटना से इस का कितना संबंध है। एसपी से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। उन्होंने कहा उक्त घटना पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की गयी है। पुलिस ने किस आधार पर पत्रकारों पर कार्रवाई की है या किसी और मामले में यह कार्रवाई हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ