डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) बोल बम , ॐ नमः शिवाय के जयघोष के साथ बाबा बालेश्वर नाथ भोर 1 बजे से शुरू हुवा जलाभिषेक दोपहर बाद तक चलता रहा। सबसे पहले कावरियों का हुजूम मंदिर परिसर में पहुँचा उसके बाद स्थानीय श्रद्धालुओं का रेला मंदिर पहुँचना शुरू हुवा।
मेला शांति व व्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए पुलिस व मंदिर प्रशासन का सामंजस्य अभूतपूर्व रहा। गर्भगृह में उपनिरीक्षक जितेंद्र वर्मा दो महिला समेत 4 कांस्टेबलों साथ जमे रहे। महिला एवं पुरुषों की अलग अलग लाइन अलग द्वार पर लगने से मेलार्थियों को काफी सुगमता हुई। प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ परिसर में गश्त करते रहे। मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर पुलिस व मंदिर प्रशासन ने राहत की सांस ली।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ