Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आजीवन नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। एसपी ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मेहदावल गयादत्त मिश्र के निर्देशन में दिनांक 01.09.2019 को प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व में दो शातिर अभियुक्तगण विकास कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी ग्राम तिलौरा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर तथा सरफराज अहमद पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी नई बाजार कस्बा व थाना मेहदावल  जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया। जो ग्रामीणो को आपदा प्रबंधन के ट्रेनर के तौर पर फर्जी नियुक्ति कर अवैध रुप से धन उगाही कर रहे थे ।
इस बाबत अभियुक्त विकास कुमार से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि वह इण्टरमीडिएट तक शिक्षित है तथा उसने मई 2016 में गोरखपुर में इस बात का यूट्यूब तथा अन्य माध्यमों से प्रचार कर दिया कि उसने एक ऐसे भूकम्प की पूर्व सूचना देने वाले य़न्त्र का अविष्कार किया है। जिससे भूकम्प आने से 30 मिनट पहले सूचना प्राप्त हो जायेगी तथा इस सम्बन्ध में उसने council of science and technology, lucknow से पत्राचार किया। संस्था से उसे मात्र पत्र की प्राप्ति का विवरण पत्र प्राप्त हुआ था। जिसको उसने यह कहकर दुष्प्रचार आरम्भ कर दिया कि उसका आविष्कार भारत सरकार ने पेटेण्ट कर दिया है तथा इसके लिए उसे 25 करोड़ रुपये मिलने वाले है तथा उसे आपदा राहत में काम करने हेतु अधिकृत किया गया है।
इसी आधार पर उसके द्वारा पूर्वांचल इनोवेशन टीम नाम से एक फर्जी संस्था बनाकर उसे उपनिबन्धक कार्यालय, सहजनवा, जनपद गोरखपुर में समाजसेवा के उद्देश्य से दिखाकर पंजीकृत कराया तथा उसकी आड़ में आपदा राहत के नाम पर नौकरी देने के बहाने से गोरखपुर में लोगों से पैसा ठगने लगा । लोगों को जानकारी हो जाने पर वह वहाँ से भागकर सन्तकबीरनगर आ गया तथा मेंहदावल में सरफराज अहमद के साथ मिलकर ठगने के उद्देश्य से अपने संस्था को पूरे भारत में नदियों के किनारे बाढ़ चौकियां बनाकर लोगों को आपदा राहत के लिए प्रशिक्षित करने के लिए आजीवन 18,000 रुपये मासिक पर नियुक्त करने का दुष्प्रचार किया गया तथा लोगों को लाइफ जैकेट आदि देने के नाम पर तथा रजिस्ट्रेशन के लिए 12,225 रुपये प्रति व्यक्ति लेकर उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिए गये। पूर्व में भी अभियुक्त द्वारा भारत सरकार के प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग कर फर्जी प्रमाण पत्र तथा नियुक्ति पत्र निर्गत किए गये है ।
अभियुक्तों ने सोची समझी साजिश के तहत जिलाधिकारी कार्यालय मे आवेदन देकर यह प्रदर्शित किया कि वह आपदा राहत के सम्बन्ध में ग्रामीणों को प्रेरित करना चाहते है। जिसके लिए गावों में जा – जाकर उन्हे लोगों को जागरुक करने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए तथा इसी की आड़ में अभियुक्तगण द्वारा ग्रामीणो को बेवकूफ बनाकर उन्हे नौकरी दिलाने के बहाने ठगा गया ।
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तों द्वारा एक दो दिन ही तहसील मेंहदावल क्षेत्र में नौकरी देने का प्रचार प्रसार किया गया था तथा अब तक 31 व्यक्तियों से पैसे ठगे जाने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई है । जनपद गोरखपुर में इनके द्वारा पूर्व में ठगे गये व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
 इनके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0- 234 / 19 धारा 417/419/420/423/467/468/471 भा0द0वि0 के तहत किया गया।
इनके पास से 01 अदद लैपटाप, 01 अदद मोबाइल रियलमी, 03 अदद मुहर, 06 अदद ड्रैगन लाइट, 03 अदद लाइफ जैकेट, 03 अदद लाइफ ट्यूब, 01 अदद स्ट्रेचर, 30 अदद आईडी कार्ड ( पूर्वांचल इनोवेशन टीम ) सादा, पत्र छायाप्रति भारत सरकार, 07 अदद 10 रुपये मूल्य का सादा स्टाम्प पेपर व 04 अदद स्टाम्प पेपर मूल ( नियुक्ति सम्बन्धित ), 04 अदद नियुक्ति फार्म, 01 अदद पत्र छायाप्रति काउन्सिल आफ साइंस टेक्नोलाजी ज्वाइंट डायरेक्टर, 01 अदद पत्र छायाप्रति अपर जिलाधिकारी सन्तकबीरनगर, 01 अदद छायाप्रति अनुमतिपत्र मौसम विभाग, 01 अदद मूल प्रमाण पत्र इनोवेशन टीम गोरखपुर, 01अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड बरामद किया गया।
इस बाबत गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से उ0नि0 धीरेंद्र कुमार यादव, हे0का0 फैज खाँ एवं का0 संजीव कुमार यादव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे