■ औचक निरीक्षण में उपजिलाधिकारी भी रहे शामिल
आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल में सोमवार को विधायक राकेश सिंह बघेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें मेंहदावल उपजिलाधिकारी प्रेमप्रकाश अंजोर भी निरीक्षण में शामिल रहे। इस औचक निरीक्षण में विधायक व उपजिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के वार्ड व परिसर मे हो रहे मरम्मत कार्यो का जायजा लिया गया। इसके साथ ही ओपीडी में आये मरीजो से भी अस्पताल के बाबत जानकारी लिया गया। अस्पताल वार्ड मे भर्ती मरीजो से उनका हालचाल भी लिया गया। जिसमे बाहर से दवाइयों के लिखने आदि की शिकायत पर डॉ आर0 के0 अग्रहरि से सवाल जवाब भी किया गया। जिसपर उनके द्वारा दिये गए जवाब से असंतुष्टता जाहिर करते हुए नाराजगी जाहिर किया गया और किसी भी मरीज को बाहर की दवा लिखने से मना किया गया। इसके साथ ही अन्य भर्ती वार्ड, पीकू आदि का निरीक्षण किया गया। मेंहदावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हर जगह का निरीक्षण कर साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए इसमे व्यापत थोड़ी बहुत कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रत्येक जगह का निरीक्षण बेहद गहनता से किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ