सन्तकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजेडीहा निवासी भारत गौड़ पुत्र भगेलू गौड़ ने एक शिकायती पत्र बखिरा थाने में दिया गया। जिसमें प्रार्थी द्वारा अपने साथ हुए जबरन पोखरे के नीलामी में भाग लेने के लिए तहसील में लाया गया।
इस बाबत प्रार्थी द्वारा बताया गया कि आज तहसील में नीलामी के द्वारा राजेडीहा पोखरे का पट्टा होना निश्चित था। आज मेरे द्वारा राजेडीहा बाजार में चाय पीने के लिए आया था तभी वहां से पूर्व विधायक ताबिश खां के सहयोगी अजय कुमार श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मण लाल व रुआब अली पुत्र जम्मा द्वारा मोटरसाइकिल पर बैठाकर जबरन मेंहदावल तहसील में लाया गया और मुझपर पोखरे के निलामी में भाग लेने के दबाव बनाया जाना लगा। जिस पर मेरे चाचा द्वारा नीलामी मे भाग लिया जा रहा था। इस दौरान मेरे द्वारा इनसे बचकर भाग निकला। जिसके बाद मुझे मोबाइल पर गाली देते हुए मारने पीटने की धमकी दिया जा रहा है।
जिस बाबत मेरे प्रार्थना पत्र पर शीघ्रता से कार्यवाही किया जाए और मेरे जानमाल को बचाया जाए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ