आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। बघौली विकासखंड के अंतर्गत आटा कला ग्राम पंचायत का आंगनबाड़ी केंद्र कायाकल्प योजना के तहत पूर्ण हो चुका है। आंगनवाड़ी केंद्र को बेहतर स्वरुप देने के लिए ग्राम प्रधान एकलाक अहमद ने काफी प्रयास किया जिसमें उनको सफलता भी मिली। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हमारा गांव विकास के पथ पर अग्रसर हो जिसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहते हैं और अभी तमाम विषयों को लेकर मंथन चल रहा है जिससे गांव और भी विकास कर सके। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र को कायाकल्प योजना के तहत एक नए स्वरुप में बदला गया है बेहतर तरीके से पेंटिंग फर्श आदि कार्य कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है कि आंगनबाड़ी केंद्र में इनवर्टर और पंखे की व्यवस्था भी जल्द कर दी जाएगी जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्री और केंद्र में आने वाले लोगों को समस्याएं ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि- यही जनून यही ख्वाब मेरा है, वहाँ चिराग जला दूँ जहां अंधेरा है। उन्होंने कहा कि जो ख्वाब हमने अपने गांव के विकास के लिए देखा है उसे हर हाल में पूरा करूंगा अधिकारियों का भरपूर सहयोग विकास के लिए मिल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ