Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अधिकारी दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा,लगाम लगाने में सरकार हो रही फेल: शीला यादव


आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। भारतीय महिला महासभा की बैठक धनघटा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर होने की बात कहते हुए भारतीय महिला महासभा के प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कहा की सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में लगी हुई है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सेमर डाड़ी ग्राम पंचायत में मनरेगा मजदूरों का हक मारकर आपात्रों को मनरेगा की मजदूरी मुहैया कराई जा रही है और अपात्रओं को आवास मुहैया कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई है लेकिन अधिकारियों के द्वारा उन्हीं को जांच सौंपी गई है जिन्होंने सारा खेल खेला है। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल ऐसे कारनामों पर रोक नहीं लगाया गया तो भारतीय महिला महासभा के बैनर तले हजारों की संख्या में महिलाएं अनशन करेंगे। बैठक में अनीता गौतम, मंजू देवी, विंध्यवासिनी गौतम, सुनीता चौहान, गीतादेवी, शांति देवी, राजमणि, अंगद, सजन लाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे