बनारसी चौधरी
बेलहर, संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के आर्दश इन्टर कालेज कुशुरू खुर्द मे दो दिन पहले हुए विवाद सोमवार तूल पकड़ लिया और परिजन आपस मे स्कूल परिसर में घुसकर मार पीट करने लगे। हुआ यह कि शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात् सभी बच्चे अपने घर जाते समय कुसहरा की लड़की के साईकिल में रमवापुर का लडके ने टक्कर मार दिया। जिससे लड़की साईकिल पर से गिर गयी उसके पश्चात पुनः लड़की ने अपनी साईकिल लेकर चुपचाप अपने घर चलीं गई घर पर पहुँच कर अपने परिवार के सदस्यों से आब बीती सुनाई आप बीती सुनने के पश्चात् परिजन ने अपनी लड़की को ढाढश बधाते हुऐ समझा बुझा कर राखा। सोमवार को सुबह रोज की भांति सुबह विद्यालय पर सभी बच्चे विद्यालय पहुँचे कुसहरा की लड़की के परिजन व गॉव के आधा दर्जन लोग करीब 8 बजे के आसपास पहुँचे और विद्यालय में जाकर लडके को मरने पीटने लगे और विद्यालय में तोड़ फोड़ भी किये मामला गंभीर देख विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा बखिरा थाने पर सूचना दिया गया बखिरा पुलिस मामले को सज्ञान में लेते हुए तत्काल विद्यालय पर पहुंचे और और तोड़फोड़ करने वाले व्यक्तियों को उठाकर थाने ले गए उसके पश्चात दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया। दोनों पक्षों को. लडके के तरफ से दो और लडकी पक्ष से तीन लोगों को शांति भंग करने के अन्तर्गत बखिरा थाना प्रभारी ने जेल भेज दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ