Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एमएलके में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक काउंसलिंग गोष्टी


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिला मुख्यालय  स्थित महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राण विज्ञान विभाग में अध्यापक अभिभावक काउंसलिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में अभिभावकों ने कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया ।

                        एमएलके पीजी कॉलेज के  मीडिया प्रभारी  डॉक्टर देवेंद्र चौहान ने बताया कि एमएससी फोर्थ सेमेस्टर के लिए आयोजित शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एनके सिंह ने कहा कि किसी भी छात्र छात्रा के विकास में परिवार की अहम भूमिका होती है । इसलिए परिवार का कर्तव्य है कि बच्चों को कॉलेज जाने तथा शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित करें । प्राणी विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने कहा कि महाविद्यालय छात्र छात्राओं की समस्याओं के निदान करने के लिए सदैव तत्पर है । परिवार के मध्य बच्चे ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं इसलिए परिवार उन्हें निखरने के लिए ज्यादा प्रेरित कर सकता है । गोष्ठी की समन्वयक डॉ अल्पना परनार ने आए हुए अतिथियों तथा उपस्थित समस्त अभिभावकों का सभी का स्वागत किया । अभिभावकों ने गोष्ठी में कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम पर जोर दिया । इस दौरान एमएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए कक्षा परीक्षण का आयोजन भी हुआ जिसका अवलोकन प्राचार्य डॉ सिंह ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉक्टर सद्गुरु प्रकाश, डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी, डॉक्टर आरबी त्रिपाठी, डॉ आनंद बाजपेई व डॉ सीपी यादव का सराहनीय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे