डेस्क
बलिया । बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर ने कहा को वर्तमान सरकार की हिटलर शाही से जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है। आज सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में आर्थिक मंदी चरम पर आ गई महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही बेरोजगारी पूरी तरीके से अपने निम्न स्तर पर पहुँच गया है। 70 साल में जो आर्थिक मंदी नहीं थी 70 साल का रिकॉर्ड टुट गया वह इस पर वर्तमान सरकार में देखने को मिल रहा इसी को अच्छे दिन का ढोल पीट- पीटकर बताया जाता था 50 सो लाख कर्मचारी चाहे आटो सेक्टर हो,चाहे, प्लांट हो,बिस्किट प्लांट हो,वहा से छटनी सुरु हो गयी है , लोग घर आने की तैयारी कर रहे है और सरकार देश की जनता को भारत पाकिस्तान, हिन्दू मुसलमान, मंदिर मस्जिद के झगड़े में ध्यान भटका रही है। जो जनता को गरीब कमज़ोर शोषित वंचित पिछड़े लोगो को चाहिए जो वंचित बहुजन समाज है चाहे माइनारिटी हो चाहे,पिछड़ा,दलित,आदिवासी हो,चाहे जनरल हो जो वंचित बहुजन समाज है। इस बहुजन समाज को शिक्षा कैसे मिले रोजगार कैसे मिले नौकरी कैसे मिले यह विकास के रास्ते पर कैसे आगे जाएं इसके लिए सोच ना सके अपने विषय में इनका ध्यान भटकाने की कोशिश भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया जा रहा है। सरकार हिटलर शाही की तरह काम कर रही है। मिर्जापुर के मिड डे मील की पोल खोलने वाले पत्रकार के ऊपर ही मुकदमा दर्ज करा कर यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भी गुलाम बनाकर यह सरकार रखना चाहती है। सच दिखाओगे तो जेल जाओगे इस तरह धमकाकर सरकार अपनी नाकामी छुपाना चाहती है भारतीय समाज पार्टी सरकार के अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करती, हमारी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी जिस पत्रकार के साथ अन्याय हो रही है उसके साथ खड़ी है।
हम पत्रकार बंधुओं से भी चाहेंगे इस हिटलर शाही सरकार के खिलाफ सरकार को आईना दिखाने का काम बराबर करते रहिए, जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में अपराध भ्रष्टाचार लूट हत्या डकैती चेन्नई टी बलात्कार आए दिन खबरें सामने आ रही है यह खबर भी रुकेगी जब उत्तर प्रदेश का विभाजन होगा हमारी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटना चाहती है पूर्वांचल पश्चिमाञ्चल बुंदेलखंड मध्यांचल जब तक अलग राज्य का दर्जा नहीं मिलेगा तब तक अपराध इसी तरीके से होता रहेगा कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ नौटंकी चलती रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ