आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। समाज सेवा पार्टी के तहसील अध्यक्ष धनघटा मोहम्मद अकरम सिद्दीकी के नेतृत्व में जन समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के द्वारा राज्यपाल व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि ब्रण्डा बाजार मैं अस्पताल के लिए जमीन आरक्षित है। जिस पर अस्पताल बनाया जाना बेहद आवश्यक है। बताया गया है कि क्षेत्र में आस पास कोई अस्पताल नहीं है। जिससे लोगों को बेहद समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यह भी बताया गया है कि कठिनाइयां, कुआनो और सरयू नदी के बीच में या ग्रामसभा स्थित है। इसलिए यहां सरकारी अस्पताल होना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान तीर्थराज, राजेंद्र भारती, जगदीश प्रसाद मौर्य, जय प्रकाश सिंह, ताहिर अली, अलाउद्दीन फौजी, मोहम्मद अकरम सिद्दीकी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ