ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। बुधवार को मनकापुर शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा के बच्चों को शिक्षक बलजीत सिंह कनौजिया द्वारा गणित की विभिन्न ज्यामितीय आकृतियों को बनाना रोचक गतिविधियों द्वारा सिखाया गया।
शिक्षक द्वारा पहले आकृतियों को बोर्ड पर बनाकर उनके नियमों व सिद्धान्तों से बच्चों को परिचित कराया गया, तदुपरान्त शिक्षक द्वारा रस्सी व जिओ बोर्ड की मदद से कोणों के प्रकार, भुजा के आधार पर एवं कोण के आधार पर त्रिभुज के प्रकार, चतुर्भुज (आयत व वर्ग), पंचभुज व षष्ठ भुज आदि को बनवाया गया। बच्चों ने बड़े ही मनोरंजक माहौल में रस्सी द्वारा व जिओ बोर्ड पर रबड़ द्वारा ज्यामितीय आकृतियों को बनाना सीखा।
इस दौरान विजय, विनय, वीरेंद्र, शिवकुमार, विवेक, दुर्गेश, अर्पिता, संजना, करिश्मा, रोशनी, श्रृष्टि, रीना आदि बच्चों ने अपने नोटबुक में बनाकर उनकी परिभाषा को लिखा। इस अवसर पर कार्य को सम्पादित कराने में स्कूल स्टाफ शिक्षक प्रमोद सर व अमरजीत वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।
प्रधानाचार्य आलोक भारती ने बताया कि शिक्षक द्वारा नवाचार के माध्यम से बच्चो को शिक्षित किया जा रहा है |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ