Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पत्रकार के 4 वर्षीय पुत्र का इलाज के दौरान आकस्मिक निधन पत्रकारों में शोक की लहर

अमरजीत 
अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के गायत्री नगर निवासी हिंदुस्तान अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा के 4 वर्षीय पुत्र उत्सव मिश्रा का बुधवार को इलाज के दौरान लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया। निधन की ख़बर सुनते ही क्षेत्र के पत्रकारों सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बता दें कि पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा के 4 वर्षीय सुपुत्र उत्सव मिश्रा की लगभग 3 दिन पहले अचानक तबियत खराब हो गयी उत्सव का प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजन सीधे लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल लेकर चले गए थे जहां उनका इलाज चल रहा था हालात गंभीर होने पर बालक उत्सव को (एनआईसीयू) के वेंटीलेटर पर रखा गया।
बेहद चंचल स्वभाव के मालिक और व्यवहार से सबको अपना मुरीद बना लेने वाले 4 वर्षीय उत्सव मिश्रा का आज लगभग 1 बजे इलाज के दौरान निधन हो गया। पत्रकार पुत्र के निधन पर क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख मवई राजीव कुमार तिवारी पूर्व ब्लाक प्रमुख रूदौली सर्वजीत सिंह सहित क्षेत्र के समस्त पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे