Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है तभी स्वस्थ होगा भारत- आनंदीबेन पटेल


अमरजीत 
अयोध्या। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल में बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय बच्चों को गृह विज्ञान पढाया जा रहा है । क्या गृह विज्ञान में वह चीजें पढ़ाई जा रही है की घर में पोषण युक्त भोजन बनाया जाए। बच्चे क्या खाना खाएं गर्भवती महिला क्या खाना खाएं। बुजुर्ग क्या खाना खाएं क्या गृह विज्ञान में पढ़ाया जा रहा है।अगर नहीं तो यह सब सिलेबस में होना चाहिए। स्वस्थ तो पानी पूरी चाट और फास्ट फूड से लोग करें परहेज और दूध के लिए लोग पशुपालन करे ।पहले जमाने में दूध घर में होता था लोग दूध पीते थे दही मक्खन खाते थे लेकिन अब दूध डेरी में जा रहा है। लोग फास्ट फूड खा रहे है। तो कैसे स्वस्थ रहेगे। हर विश्वविद्यालय हर कालेज एक गांव को गोद ले और स्वच्छता की ओर दे ध्यान लोगो का ध्यान आकर्षण करे ।स्वच्छ रहेंगे तो हमारी बीमारी खत्म होगी । जब प्रधानमंत्री झाड़ू लेकर निकले तो लोग व्यंग्य कर रहे थे लेकिन अब मिल रहे अच्छे परिणाम है।प्राइमरी स्कूल के बच्चे टूर नहीं जा पाते है
विश्वविद्यालय व प्राइवेट कॉलेज रविवार के दिन अपने बसों पर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को घुमाएं।प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना है तभी स्वस्थ होगा भारत यह बाते बुधवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमार गंज में आयोजित 21 वे दीक्षान्त व मेधावियों को गोल्ड मेडल वितरण के दौरान कही। इस अवसर पर सासद लल्लू सिह, विधायक बाबा गोरखनाथ, अयोध्या विधायक वेद गुप्ता बीकापुर विधायिका शोभा सिंह गोसाई गंज विधायक खब्बू तिवारी व रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित जिलाधिकारीअनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे