Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

त्योहारों के मद्देनजर एसपी ने की समीक्ष बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 कजरीतीज के सकुशल सम्पन्न होने पर मातहतों की थपथपाई पीठ
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। मुहर्रम और गणेश चतुर्थी के मद्देनजर पुलिस लाइन सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। सबसे पहले कजरी तीज त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को बधाई दी।
    पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा बैठक में आगामी त्योहारों के सम्बन्ध में आने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनके समाधान हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने मातहतों को निर्देशित किया कि ताजिया जुलूस व गणेश प्रतिमा विसर्जन के निर्धारित मार्ग को मौके पर जाकर देख लिया जाए तथा जिन थानों द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग अभी तक नहीं हुई है, वहां अतिशीघ्र मीटिंग कर ली जाए।
     पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ताजिया जुलूस, गणेश प्रतिमा विसर्जन के समय बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी डंडे के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए। यदि जुलूस के मार्ग में कोई बिजली का तार, पेड़ या अन्य कोई रूकावट आ रही है तो उसे तत्काल सम्बंधित विभाग अथवा व्यक्ति से संपर्क कर उसका हल करा लिया जाए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई जाए तथा अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद कराया जाए। इसके साथ ही लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जाए। अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। एसपी श्री नय्यर ने कहा कि सभी तजियादारों व गणेश प्रतिमा रखने वाले लोगों के साथ वार्ता कर जुलूस के दौरान सहयोग करने के लिए अवगत कराया जाए। उन्होंने परम्परागत तरीके से ही ताजिया जुलूस व गणेश प्रतिमा का विसर्जन कराए जाने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात जोन स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम उपनिरीक्षक इशरत हुसैन व उनकी टीम को पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान किया गया।
    समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक के साथ ही जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे