■ ग्रामीण ने इस बाबत तहसील समाधान दिवस में दिया शिकायत पत्र
आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा जहां भ्रष्टाचार पर सख्त तेवर अपनाई हुई है वही जिम्मेदार जिला प्रशासन के द्वारा एक ग्राम प्रधान के खिलाफ अनेको शिकायत मिलने के पश्चात जांच किया गया था जिसमे अनेको कार्यो में प्रधान के गोलमाल किया गया था। जिसे प्रशासन की जांच में सत्य पाया गया था लेकिन अभी तक ग्रामप्रधान के ऊपर कार्यवाही करने से बच रही है।
बताते चले कि बीते दिन तहसील समाधान दिवस में सांथा ब्लॉक के ग्राम पंचायत पथरहट निवासी अनिल कुमार सिंह ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत पत्र दिया। जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा पथरहट ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा नियमो की अनदेखी करते हुए अनेको अपात्र लोगो को आवास, शौचालय आदि दिया गया। इसके साथ ही अपने घर मे प्रत्येक व्यक्ति के नाम से अनेको शौचालय का धन निकाल लिया गया है। इसके साथ ही अनेको कार्यो का सरकारी धन बिना कराए ही निकाल लिया गया है। जिससे इस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार काफी हद तक किया गया। इस शिकायत के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जांच भी किया गया। जिसमें प्रधान द्वारा किये गए भ्रष्टाचार उजागर भी हुआ और ग्रामीणो ने इसका सत्यापन भी किया, लेकिन अभी तक प्रधान के ऊपर कोई भी कार्यवाही को प्रशासन द्वारा नही किया गया है। जिससे आम जनमानस में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। जिस कारण भ्रष्ट ग्रामप्रधान के ऊपर उचित कार्यवाही कर शासन की मंशा को पूर्ण किया जाए। जो शासन के भ्रष्टाचार की जीरो टॉलरेंस की नीति को सफल बनायें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ