Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ब्लॉक मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर किया आंदोलन


आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। मेंहदावल विकास खंड पर आज भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक इकाई मेंहदावल द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा द्वारा भी शिरकत किया गया। इस आंदोलन में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर अपने मांग को पूर्ण करने का शासन और प्रशासन से मांग किया गया। आज भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख मांगो में मुख्य रूप से बताया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड से अनावश्यक रूप से पैसा न काटा जाए। राशनकार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, शौचालय आदि योजनाओं को पात्र लोगो को दिया जाए। बिना सूचना के बिजली कनेक्शन को न काटा जाए। मेंहदावल ब्लॉक के अनेको ग्राम पंचायत में पात्र लोगो को आवास की सुविधा से लाभान्वित किया जाए। छुट्टा पशुओं से फसलों की हानि को रोका जाए।  बढ़े हुए विद्युत दर को वापस लिया जाए आदि मांगो को शीघ्रता से पूर्ण किया जा सके। इनके सभी मांगो को शासन तक पहुचाने के लिए प्रशासन से नायब तहसीलदार वाचस्पति सिंह द्वारा विज्ञप्ति को लिया गया। इस आंदोलन में जिला मंत्री रमई चौधरी, रामकेवल वर्मा जिला सचिव, करम हुसैन तहसील उपाध्यक्ष व ब्लॉक प्रभारी, त्रियुगीनारायण पांडेय तहसील सचिव, रामचंद्र चौधरी तहसील सलाहकार, दीनानाथ चौधरी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, महेंद्र राय, रामशंकर शर्मा, रामलली, विद्यावती, गायत्री, अंजनी, फूलमती सहित अनेको पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे