बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। ब्लाक सभागार बेलहर कलाँ में बुधवार को आर्थिक गणना करने के लिए सीएससी संचालको की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे नेशनल सैंपल सर्वे आर्गेनाईजेशन (एनएसएसओ) के वरिष्ठ अधिकारी नीरज नायक ने बताया कि पूर्व में आर्थिक गणना का कार्य सरकारी कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल करवाया जाता रहा है लेकिन इस बार केंद्र की ओर से यह कार्य सीएससी को सौपा गया है। गणना का कार्य पूर्णतयः ऑनलाइन और जिओ टैग होगा और इस कार्य को आगामी तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा।कार्यशाला में यह भी बताया गया कि सभी गणनाकारों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का मैप उपलब्ध कराया जायेगा जिसके आधार पर सभी गणना पूरी की जाएगा।
सीएससी के जिला प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने इस दौरान बताया की देश भर में पहली बार पेपरलेस सातवीं आर्थिक गणना सितम्बर माह में मोबाइल ऍप के माध्यम से शुरू हो गई है। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्रालय ने इस बार आर्थिक गणना का जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेण्टर (सीएससी) को सौपा है। गणना के इस कार्य को ग्राम पंचायत स्तर और शहरी क्षेत्र में उपस्थित कॉमन सर्विस सेण्टर के सुपरवाइजरो के द्वारा पूरा किया जाना है। गणना का कार्य पूर्णतय ऑनलाइन और जिओ टैग होगा और इस कार्य को आगामी तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा। बताया गया कि गणना का पूरा डाटा पूर्णतयः गोपनीय रखा जायेगा। गणना का मुख्य ध्येय सही आर्थिक आकड़े जुटाना है जिससे सरकार को पता चल सके कि जमीनी स्तर पर आर्थिक व सामाजिक स्थिति कैसी है। जिसके बाद सरकार उसी अनुरूप में देश की भविष्य की योजनाये तैयार कर सकेगी।इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जगदम्बिका नाथ पाण्डेय, बुद्धिसागर, पिंटू लाल, विपिन जयसवाल, सूरजभान यादव, महेंद्रयादव, अजीत, वीरेंदर, सुरेंद्र, प्रवेश पाल, सुशील यादव, चंदन कुमार भारती, त्रियूगानंद, संजय कुमार, अजीत कुमार, मद्धेशिया, हारजिन्दर, प्रेमचंद, जितेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार, रुबीना खातून आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ