आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। दिवाली के दूसरे दिन भैया दूज के साथ ही कायस्थ समाज के आराध्य देव श्री चित्रगुप्त का पूजन अर्चन व साथ ही कलम दवात का भी पूजन अर्चन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी कायस्थ के कुल के आराध्य की पूजन अर्चन एवं कलम दवात का भी पूजन कार्यकम संतकबीरनगर के कायस्थ समाज ने किया।
इस बार शुभ मुहूर्त के अनुसार पूजन का समय दोपहर एक बजे था, इस बार पूजन अर्चन के समय पर कायस्थ समाज के शक्ति उर्फ बाबुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मड़या पूजन स्थल पर एकत्र हुए और अपने कुल देवता देव श्री चित्रगुप्त की पूजन अर्चन पूरे विधिविधान से किया गया।
इस बार पूजन कार्यक्रम मे कायस्थ समाज के जिला प्रवक्ता अविनाश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष शक्ति श्रीवास्तव बाबुल, पवन श्रीवास्तव, समीप श्रीवास्तव, नमन श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव समेत तमाम कायस्थ परिवार के लोग एकत्र हुए।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ