Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण- डॉ उदय प्रताप



आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद मुख्यालय स्थित  जीपीएस महाविद्यालय केे बीएड विभाग ने नये छात्र-छात्राओं के स्वागत में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्वागत कार्यक्रम के आयोजन में पहुँचे महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंधिका सविता चतुर्वेदी ने नए कक्ष में आयोजित स्वागत कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया।तपश्चात महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंधिका  सविता चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ववलन कर माता सरस्वती को पुष्प अर्पित किया। छात्राओं ने माता सरस्वती का बन्दन गीत गाने के अलावा कार्यक्रम में आये अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत गाया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के बीएड विभाग द्वारा प्रबन्धक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और सह प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी का स्वागत किया। वही छात्रों ने खुद का परिचय देते हुए कड़ी मेहनत से अध्ययन करने की बात कही। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों कों सम्बोधित करते हुए जीपीएस महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक पद की गरिमा सभी पदों से अधिक है, क्योंकि वह राष्ट्र निर्माता को शिक्षित करता है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य को निर्धारित करना जरूरी है।लक्ष्य के बिना निर्धारित किए आगे बढ़ने पर रास्ता दिशाहीन हो जाता है और व्यक्ति कभी सफल नहीं हो पाता।इस अवसर पर महाविद्यालय की सह प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वस्थ्य समाज की रचना में शिक्षक अपनी रचनात्मक भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से शुभि देवी डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य चिंतामणि उपाध्याय, बीएड विभागाध्यक्ष चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,गिरजेश पांडेविभागाध्यक्ष B.Ed बीटीसी, विभागाध्यक्ष भरत मिलन वर्मा, पीयूष चौबे सहित अन्य गणमान्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं हुई सम्मिलित।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे