तरीकत हुसैन
लोहरौली, संतकबीरनगर। विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के एक गांव में प्रधान के नाबालिग होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में ग्रामीणों ने मण्लायुक्त, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद को शिकायती प्रार्थना पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर समुचित कार्रवाई की मांग किये हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव बन्नी पोस्ट सैथवलिया निवासी मुश्ताक अहमद, शकील अहमद, नियाज अहमद, मोफीद अहमद, मंसूर अहमद, अब्बास अहमद, करम हुसैन, सलमान, मो. अली आदि ने मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी खलीलाबाद को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि वर्तमान ग्राम प्रधान जुनैद अहमद पुत्र हकीकुल्लाह 2015 में जब प्रधान पद का चुनाव लड़े थे उस समय वे अपने हाईस्कूल प्रमाण पत्र 2016 के अनुसार नाबालिग थे क्योंकि उनके हाईस्कूल प्रमाण पत्र में उनकी जन्म तिथि 25 मई 1998 अंकित है जबकि उनके अन्य प्रमाण पत्रों, मतदाता पहचान पत्र आदि में अन्य जन्म तिथि अंकित है। शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वर्तमान प्रधान ने 2015 के पंचायत चुनाव में जो जन्म तिथि दर्शाई थी वास्तविक जन्म तिथि छुपा ली थी, तथ्यात्मक विषय यह है कि यदि जुनैद अहमद अपने अन्य प्रमाण पत्रों के अनुसार बालिग और चुनाव लड़ने योग्य हैंं तो उनकी यूपी बोर्ड इलाहाबाद द्वारा जारी हाईस्कूल परीक्षा 2016 के अंक पत्र में अंकित जन्म तिथि 25 मई 1998 है जिसके हिसाब से वे नाबालिग और चुनाव लड़ने योग्य नहीं हैं। एक व्यक्ति एक ही समय में बालिग और नाबालिग कैसे हो सकता है। यदि उनका मतदाता पहचान पत्र सही है तो हाईस्कूल अंक प्रमाण पत्र संदेहास्पद है और यदि हाईस्कूल अंक प्रमाण पत्र सही है तो मतदाता प्रमाण पत्र संदेहास्पद है। कहीं न कहीं चुनाव आयोग को अंधेरे में रखकर वास्तविकता को छुपाया गया है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की गहन जांच कराकर समुचित कार्रवाई की गुहार लगाये हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ