Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती के लाल ने बढ़ाया जिले का मान, अमेरिकी कम्पनी ने दुबई में किया सम्मनित



सुनील उपाध्याय
बस्ती । सूचना प्रौद्योगिक आईटी क्षेत्र में काम कर रही कंपनी U. CODE SOFT   साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दयाशंकर ओझा को टॉप 50 टेक लोडर अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया। दयाशंकर ओझा बस्ती जिले के तिनौता के निवासी हैं । इनकी कंपनी U CODE SOFT की शाखा मोहाली और अमेरिका में है यह सम्मान ओझा को अमेरिका की प्रिज्म इवेंट कंपनी द्वारा दुबई में प्रदान किया गया । प्रिज्म इवेंट कंपनी ने आईटी क्षेत्र में तकनीकी विकास में अतुल्य योगदान देने वा सुधार करने वाली दुनिया की टॉप 50 कंपनियों के निवेशकों का एक भव्य समारोह में दुबई में सम्मानित किए गये।  ओझा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा आईटी क्षेत्र में तकनीकी विकास में योगदान देने व सुधार सहित बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए मुझे सम्मानित किया गया है प्रिज्म इवेंट डीजे ज्यूरी ने दुनिया भर की आईटी क्षेत्र में काम कर रहे कंपनियों के कार्य का आकलन किया जिसके बाद प्रिज्म इवेंट ने तकनीकी विकास व सुधार करने वाली 50 कंपनियों का चयन कर इन कंपनियों के निदेशकों को सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अमेरिका सहित कई देशों में आईटी सेवाएं प्रदान कर रही है जल्द ही उनकी योजना उत्तर प्रदेश में भी अपनी कंपनी का शाखा खोलेंगे जिससे यहां के आईटी एक्सपर्ट को भी उनके घर के पास रोजगार  प्रदान किया जाए । दयाशंकर ओझा के सम्मानित होने पर पिता लक्ष्मी कांत ओझा, माधवदास ओझा, अंबिका ओझा, कृपा शंकर ओझा जगदंबा ओझा, प्रेमशंकर ओझा ने खुशी जाहिर की ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे